उत्तर प्रदेश में एटा के गांव चुरथरा में तहसील और चकबंदी अधिकारियों की मिलीभगत से भू माफिया ने आठ हेक्टेयर जमीन अपने नाम करा ली। रविवार को जांच रिपोर्ट मिलने पर डीएम ने तत्कालीन तहसीलदार सहित पांच अधिकारियों-कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। करीब 25 करोड़ की जमीन खुर्द-बुर्द करने के आरोप में एक महिला समेत सात भू-माफिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
एडीएम प्रशासन विवेक मिश्रा, एसडीएम जलेसर एसपी वर्मा, बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी भीमसेन यादव की कमेटी ने रविवार को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सहायक चकबंदी अधिकारी पीतम सिंह ग्राम चुरथरा तहसील जलेसर में नियम विरुद्ध चकसृजन के दोषी हैं। जिसके चलते राकेश पुत्र अनोखे लाल, रामभरोसे पुत्र गेंदालाल, अवधेश कुमार पुत्र अनोखे लाल निवासीगण चुरथरा तहसील जलेसर जिला एटा, हबीव खां पुत्र सद्दीक खां निवासी मोहनपुर थाना अवागढ़, मैना पत्नी आजाद खां निवासी फिरोजाबाद ने ग्राम सभा की सम्पत्ति कूट रचित ढंग से अपने नाम करा ली।
इस मामले की शिकायत करीब तीन माह पूर्व ग्रामीण अंकुर शुक्ला ने जिला प्रशासन और जलेसर विधायक संजीव दिवाकर के माध्यम से शासन में की थी। डीएम ने तब एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी बना दी थी, जिसने रविवार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी।
यूं किया गया खेल
इन लोगों ने हेराफेरी करके फर्जी तरीके से 7.690 हेक्टेयर (करीब 90 बीघा) जमीन रिकॉर्ड में दिखाकर अमलदरामद करवाई और ग्राम सभा की भूमि अपने नाम करा ली। तत्कालीन तहसीलदार जलेसर आनन्द सिंह ने अपने क्षेत्राधिकार से परे जाकर ग्राम सभा की भूमि आरोपियों के नाम कर दी। इनके विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई की गई है।
इनके खिलाफ कार्रवाई
जांच में चकबंदी अधिकारी आरडी शर्मा, सहायक चकबंदी अधिकारी अवागढ़ द्धितीय अजय कुमार, चकबन्दी कर्ता अमर सिंह तथा चकबंदी लेखपाल जवाहर लाल को दोषी माना गया है। इनको निलंबित करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। तत्कालीन रजिस्ट्रार राजकुमार यादव, उनके व्यक्तिगत कम्प्यूटर ऑपरेटर बृजेश कुमार को भू-माफिया का सहयोग देने का दोषी पाया गया है। इनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की संस्तुति की गयी है। राकेश पुत्र अनोखे लाल, रामभरोसे पुत्र गेंदालाल, अवधेश कुमार पुत्र अनोखेलाल निवासीगण चुरथरा, हबीव खां पुत्र सद्दीक खां निवासी मोहनपुर थाना अवागढ़, मैना पत्नी आजाद खा निवासी फिरोजाबाद को भूमाफिया में चिह्नित कर रिपोर्ट दर्ज के आदेश दिए हैं।
गांव चुरथरा में जमीन खुर्द-बुर्द करने के मामले में कमेटी ने जांच की। सात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पूर्व तहसीलदार सहित पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।