हरियाणा के सिरसा में नाथूसरी चोपटा के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) विवेक कुमार उनके साथी ठेकेदार रघुवीर कड़वासरा सहित कुल छह लोगों के खिलाफ पत्रकार हनुमान पूनिया पर जानलेवा हमला करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
पूनिया को नाथूसरी चौपटा के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में कवरेज के बाद निकलते हुए गत बुधवार को चार नकाबपोश युवकों ने घेरकर जानलेवा हमला किया था। आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव कर उसका बचाव किया। पूनिया का सिरसा के नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पूनिया पर हुए जानलेवा हमले को लेकर गुरुवार को क्षेत्र के पत्रकारों, समाजसेवी, राजनीतिक और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के बाहर टेंट लगाकर धरना दिया।
इस दौरान सिरसा के उप-मंडल अधिकारी जयवीर यादव और नाथूसरी चौपटा के थाना प्रभारी सत्यवान सिंह के वहां पहुंचने पर उपस्थित लोगों ने जमकर नारेबाजी की। थाना प्रभारी ने लोगों से दो दिन का समय मांगते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया, जिसके बाद वे शांत हुए और कहा कि अगर इस दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वे 11 जुलाई को थाना नाथूसारी चोपटा के समक्ष धरना देंगे।
वहीं, दूसरी ओर सिरसा के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह को एक ज्ञापन देकर पूनिया के हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिया कि हमलावरों की जितनी बड़ी पहुंच हो उन्हें शीघ्र ही सलाखों के पीछे दिया जाएगा। उधर नाथूसरी चोपटा में वकीलों और नम्बरदार एसोसिएशन ने तहसीलदार को मिलकर ज्ञापन सौंपा और हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।
सत्यवान सिंह ने बताया कि पूनिया की शिकायत पर नागपुरी चोपटा के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी विवेक कुमार उनके साथी ठेकेदार रघुवीर कड़वासरा सहित चार अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हमला और साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।