दिल्ली में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बढ़ी सख्ती, 20 दिन में 35,325 लोगों के कटे चालान

राजधानी दिल्ली में अनलॉक प्रक्रिया की शुरुआत के बाद 31 मई से लेकर 19 जून के बीच कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने को लेकर 35,000 से अधिक लोगों का चालान किया गया और पिछले तीन सप्ताह में 7.1 करोड़ रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई। दिल्ली पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 31 मई से 19 जून के बीच कुल 35,325 चालान किए गए। इनमें से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के उल्लंघन करने को लेकर 5,078 चालान, जबकि मास्क नहीं पहनने पर 29,901 चालान जारी किए गए।

पुलिस के मुताबिक, 31 मई से 19 जून के बीच 2,863 एफआईआर दर्ज की गईं, जबकि 2,587 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में एक अवैध रेस्तरां सह बार में पुलिस ने छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों के खिलाफ कोविड-19 गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए पार्टी आयोजित करने और कम उम्र के लोगों को शराब परोसने का आरोप है। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि प्रीत विहार के एसडीएम और स्थानीय थाना प्रभारी की अगुवाई में एक पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से शनिवार को एक अभियान चलाया। अधिकारी ने बताया कि जिस वक्त छापेमारी की गई, उस वक्त वहां हुक्का पार्टी चल रही थी। पुलिस ने कहा कि स्कोन किंग कैफे और रेस्तरां के नाम से मशहूर यह अनधिकृत होटल न्यू राजधानी एन्क्लेव में स्थित डीडीए कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर चलाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि जगह को सील कर दिया गया है और गिरफ्तार लोगों में उसका मालिक भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि जुर्माना लगाया गया है और विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।

दिल्ली में कोविड-19 के 124 नए मामले, सात लोगों की मौत

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 124 नए मामले सामने आए जो कि 16 फरवरी से बाद से अब तक सबसे कम हैं। वहीं संक्रमण से सात और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से रविवार को यह जानकारी मिली। आंकड़ों के अनुसार यहां संक्रमण दर अब 0.17 फीसदी है। लगातार दूसरे दिन संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 10 से कम है।

शनिवार को दिल्ली में सात लोगों की मौत हुई थी, जो कि एक अप्रैल से अब तक सबसे कम है। वहीं 135 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.18 प्रतिशत थी। राजधानी में संक्रमण की वजह से अब तक 24,914 लोगों की मौत हो चुकी है। एक अप्रैल को शहर में नौ लोगों की मौत हुई थी और 2,790 मामले सामने आए थे। बुधवार को कोविड-19 के 212 नए मामले सामने आए थे और 25 लोगों की मौत हो गई थी तथा संक्रमण दर 0.27 प्रतिशत दर्ज किया गया था। इससे पहले 158 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.20 प्रतिशत दर्ज किया गया था और 10 लोगों की मौत हो गई थी।

शुक्रवार को संक्रमण के 165 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.22 प्रतिशत थी। वहीं मृतकों की संख्या 14 थी। शहर में मृत्यु दर में उल्लेखनीय स्तर पर कमी आ रही है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 14 जून को शहर में 131 मामले सामने आए थे और 16 लोगों की मौत हो गई थी।

अप्रैल के अंतिम सप्ताह में संक्रमण दर 36 प्रतिशत था, जो कि अब घटकर 0.20 प्रतिशत से नीचे हो गया है। पिछले कई दिनों से संक्रमण के मामलों में कमी आने के बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगाह किया है कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर का खतरा वास्तविक है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इस लहर से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है।

दिल्ली में संक्रमण की दूसरी लहर ने काफी विषम परिस्थितियां पैदा कर दी थीं और इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई और कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ने मरीजों की तकलीफों को और भी बढ़ा दिया था। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com