तेजस्वी यादव बोले- महाराष्ट्र में बिहार से कुछ अलग नहीं हुआ है, जनता सब देख रही है

Image result for tejashwi yadav image"

 

पटना. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. सोमवार को सदन की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे तेजस्वी ने कहा कि बिहार (Bihar) में तरह-तरह की समस्याएं सामने आई हैं लैकिन उसका निदान अब तक नहीं निकल पाया है. ये सरकार हर मोर्चे पर विफल है. उन्होंने कहा कि हम लोगों का काम है सरकार की खामियों को उठाने का वो हम कर भी रहे हैं लेकिन ये सरकार पूरी तरह से तानाशाह बन चुकी है|

लाठीचार्ज की निंदा

तेजस्वी ने कहा कि रविवार को मेरे सहयोगी और कांग्रेस द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा था लेकिन सरकार ने तानाशाह रवैया दिखाया. पटना में कांग्रेस के लोगों पर हुई लाठीचार्ज की आरजेडी घोर निंदा करती है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार अपनी लाठी का इस्तेमाल कर रही है लेकिन मैं कहूंगा कि वो अपने अंदर की खामियों को झांककर देखें. आज बिहार में सबसे बड़ा मसला बेरोजगारी का है. बिहार की बदहाली के लिए नीतीश कुमार और सुशील मोदी जिम्मेदार हैं|

महाराष्ट्र मसले पर भी दी प्रतिक्रिया


महाराष्ट्र में जारी राजनीति का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि वहां जो हुआ वो बिहार से कुछ अलग नहीं हुआ है. सुशील मोदी कहते हैं कि रात में अच्छे काम होते हैं क्या यही है अच्छा काम ? हम लोगों ने कभी नीति-सिद्धांत से समझौता नहीं किया न आगे करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि महाराष्ट्र, गोवा, नार्थ ईस्ट समेत कई राज्यो में जनादेश का अपमान किया गया है. देश की जनता सब देख रही है. न्यायालय में अभी कार्रवाई चल रही है. उन्होंने कहा कि अभी इस मसले पर जजमेंट आने दीजिये फिर ही मैं कोई टिप्पणी करूंगा|

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com