डटे रहो इंडिया, कोरोना के नए केस फिर 50 हजार के पार, जानें मौत से लेकर रिकवरी रेट का हाल

अपनी दूसरी लहर में सबसे अधिक तांडव मचाने के बाद कोरोना मामलों का ग्राफ एक बार फिर नीचे जा रहा है। हालांकि ये आंकड़ा शनिवार की तुलाना में थोड़ा अधिक है लेकिन फिर भी पहले के हालातों के मुकाबले राहत दिखाई पड़ रही है। इससे पहले शनिवार को कोरोना के 48 हजार 698 नए मामले दर्ज किए गए थे।

सक्रिय मामले 6 लाख से नीचे

इधर, सक्रिय मामले घटकर 5,86,403 हो गए हैं जो कि कुल मामलों का 1.94% है। पिछले 24 घंटों के दौरान 57,944 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश की रिकवरी रेट बढ़कर 96.75 फीसदी हो गया है। देश भर में अब तक कोरोना की चपेट में आने के बाद कुल 2,92,51,029 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

24 घंटों में दिए गए 64.25 लाख टीके

गौरतलब है कि ये लगातार 45वां दिन है जब ठीक होने वालों की संख्या दैनिक नए मामलों से अधिक है। कोरोना वायरस का वीकली पॉजिटिविटी रेट 5% से नीचे बनी हुई है और फिलहाल 2.91% पर है। वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 32.17 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। बीते 24 घंटों में 64.25 लाख टीके की खुराक दी गई।

इधर, सरकार ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि 31 जुलाई तक कोविड टीके की कुल 51.6 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनमें से 35.6 करोड़ खुराक पहले ही मुहैया करायी जा चुकी हैं। बच्चों के लिए टीका उपलब्ध कराने की स्थिति को लेकर केंद्र ने एक हलफनामे में कहा कि भारत के दवा नियामक ने 12 मई को भारत बायोटेक को उसके टीके कोवैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल दो से 18 साल के प्रतिभागियों पर करने की अनुमति प्रदान की थी और इस परीक्षण के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com