खेल मंत्री के ट्वीट पर आखिर क्यों खफा हो गईं दंगल की अभिनेत्री जायरा

नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने ‘दंगलट फिल्म की अभिनेत्री जायरा वसीम की तुलना एक पेंटिंग से की थी, जिसमें एक महिला बुर्का पहने हुए हैं लेकिन अभिनेत्री ने उनकी इस तुलना को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उनको अभद्र चित्रण से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। गोयल ने एक प्रदर्शनी में लगी एक तस्वीर को पोस्टर किया, जिसमें बुर्का पहनी एक महिला को दिखाया गया है।20_01_2017-zaira1

तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- यह पेंटिंग जायरा की तरह की कहानी कहती है। पिंजरा तोडकर हमारी बेटियां बढ़ने लगी हैं आगे। गोयल का ये पोस्ट जायरा को पसंद नहीं आया और उन्होंने लिखा- विजय गोयल सर, पूरे सम्मान के साथ मैं कहना चाहूंगी कि मैं इससे सहमत नहीं हूं। मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आप मुझे इस तरह के अभद्र चित्रण से ना जोड़ें। हिजाब सुंदर और आजाद होते हैं। इस पेंटिंग में जिस कहानी को चित्रित किया गया है, उसका दूर-दूर तक मेरे से कोई लेना-देना नहीं हैं।

गोयल ने तत्काल अपने ट्वीट का बचाव करते हुए लिखा-आपने गलत समझा। मैंने आपके कार्य की सराहना की और कहा कि बुराई वाले पितृृसत्तात्म को हतोत्साहित किया जाना चाहिए। मुझे लगता है कि आप अब तक समझ नहीं पाई हैं। खैर, आपको शुभकामनाएं, मैं आपके कार्य की सराहना करता हूं। उम्मीद है हम जल्द मिलेंगे और बातचीत करेंगे। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात के बाद हाल ही में जायरा विवादों के केंद्र में आ गई थीं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com