एक घंटे तक फंसे रहे 25 कर्मचारी, बचाने गई फायर ब्रिगेड की टीम के 4 सदस्य समेत 8 लोग बेहोश हो गए; पूरे इलाके को खाली कराया गया

गाजियाबाद के साहिबाबाद साइट-4 स्थित पारस दूध प्लांट में सोमवार की देर रात अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। घटना के वक्त प्लांट में 25 कर्मचारी फंसे हुए थे। इनमें 6 लोग अमोनिया गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी की बौछार करने के बाद प्लांट में फंसे कर्मचारियों को किसी तरह बाहर निकाल लिया। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को खाली करा दिया है।

प्लांट में प्रेशर बना रहे थे कर्मचारी

बताया जाता है कि सोमवार रात करीब नौ बजे कर्मचारी प्लांट में अमोनिया का प्रेशर बना रहे थे। इसी दौरान वॉल्व लीक हो गया और अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। इससे प्लांट में काम कर रहे मजदूर फंस गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई।

CFO सुनील कुमार सिंह के मुताबिक सबसे पहले पानी की बौछार कर 25 कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद ब्रीदिंग ऑपरेशन सेट पहनकर वॉल्व को बंद किया गया। वॉल्व बंद करने के दौरान CFO समेत चार दमकलकर्मी और चार कंपनी कर्मचारी बेहोश हो गए। इन सभी को यशोदा अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। थोड़ी देर बाद इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

आसपास की फैक्टरी भी खाली कराई गई
गैस रिसाव की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आसपास की फैक्टरियों को भी खाली करा दिया। पानी में घुलनशील गैस होने की वजह से अमोनिया का प्रभाव कम करने के लिए पानी की बौछार की गईं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com