मेलबर्न। भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उरुग्वे के पाब्लो कुएवास ने आस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। टूर्नामेंट में बुधवार को हुए पहले दौर के मुकाबले में बोपन्ना और पाब्लो की जोड़ी ने ब्राजील के थोमाज बेलुसी और अर्जेटीना के मेक्सिमो गोंजालेज की जोड़ी को 6-4, 7-6 (4) से मात दी।
भारत और उरुग्वे की इस जोड़ी का सामना टूर्नामेंट के दूसरे दौर में आस्ट्रेलिया के एलेक्स बोल्ट और ब्रेडले मोस्ले की जोड़ी से होगा।
एलेक्स और ब्रेडले ने टूर्नामेंट के पहले दौर में रोबिन हासे और फ्लोरियान मेयर की जोड़ी को 6-3, 5-7, 6-4 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया है।