आज की ताजा खबर, 8 मई 2021: बड़ी खबरें और मुख्य समाचार

लखनऊ: देश में कोरोना का संकट गहराया हुआ है और तमाम राज्यों से कोरोना संक्रमण के जो आंकड़ें सामने आ रहे हैं वो सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते नजर आ रहे हैं, कुछ राज्यों में मौत का आंकड़ा बहुत ज्यादा वहीं संक्रमितों की संख्या भी रोज बढ़ती ही जा रही है,सरकार इसपर काबू पाने के प्रयासों में जुटी है। असम में कौन होगा सीएम इसके लिए आज सर्बानंद सोनोवाल और हिमंत विस्वा सरमा को दिल्ली बुलाया गया है वही कर्नाटक में दो हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है, देश और दुनिया के आज के ताजा घटनाक्रम कुछ इस प्रकार हैं-

कोविड़ वैक्सिनेशन: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोविड के खिलाफ राज्य की तैयारियों पर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यूपी सरकार को 3-4 महीने के भीतर राज्य में सभी के टीकाकरण की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

सीमा बिस्ला टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली भारत की चौथी महिला पहलवान बन गई जिसने विश्व ओलंपिक क्वालीफायर के 50 किलोवर्ग के फाइनल में जगह बनाई जबकि सुमित मलिक को घुटने की चोट के कारण फाइनल से पीछे हटकर रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा

सीमा ने यूरोपीय चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता पोलैंड की अन्ना लुकासियाक को 2 . 1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई । अब वह इक्वाडोर की लूसिया यामिलेथ येपेज गुजमैन से खेलेगी । भारत की विनेश (53 किलो) , अंशु मलिक (57 किलो) और सोनम मलिक (62 किलो) ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुकी हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com