मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच व दृष्टि के अनुरूप राज्य सरकार अयोध्या को विकास के नए सोपान तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि अयोध्या को वैश्विक आध्यात्मिक केंद्र के रूप में स्थापित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अयोध्या विजन डाक्यूमेंट के प्रस्तुतीकरण के दौरान कहा कि अयोध्या को वैश्विक आध्यात्मिक केन्द्र की पहचान दिलाने के साथ-साथ समस्त आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर इसका सर्वांगीण विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है। अयोध्या के प्राचीन गौरव तथा सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक परम्परा एवं पहचान को पुनस्र्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक विकास परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि अयोध्या के विकास में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से अयोध्या धाम श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण के बड़े केंद्र के रूप में उभरेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री को आश्वस्त किया कि अयोध्या के विकास के संबंध में राज्य सरकार प्रधानमंत्री के सुझावों और निर्देशों का अक्षरशः पालन करेगी।
अयोध्या की प्राचीन एवं समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के अनुरूप ही यहां भविष्योन्मुखी अवस्थापना का विकास किया जा रहा है। इसके समग्र विकास के लिए समय सारिणी तैयार की गई है। अयोध्या का विकास इस प्रकार किया जा रहा है जिससे यह पूरे देश का प्रतिनिधित्व करे और श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को यहां आने पर लघु भारत की छवि दिखाई दे। अयोध्या में चौराहों आदि सार्वजनिक स्थलों का रामायण के प्रेरक पात्रों एवं प्रसंगों के आधार पर विकास एवं सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।